उत्तराखंड : राजमहल नरेंद्र नगर में तय हुई बदरीनाथ धाम के कपाट की तिथि, 12 मई को खुलेंगे
उत्तरकाशी 14, फरवरी। उत्तराखंड के चमोली जिला स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बुधवार 14 फरवरी वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर राज दरबार में तय हो गई है। दुनिया भर के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को प्रातः छह बजे पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्र नगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा का वर्ष फल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान कपाट खोलने की तिथि घोषित की जबकि गाडू घड़ा तेल का कार्यक्रम आगामी 25 अप्रैल 2024 को संपादित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।