केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री धामी ने लिया सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा, की समीक्षा की
-मुख्यमंत्री ने टनल के मुंहाने पर बाबा बौखनाग का लिया आशीर्वाद
-फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलना ही हमारी प्राथमिकता : धामी
उत्तरकाशी, 23 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तरकाशी पहुंचकर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियाें के साथ कई दौर की बैठकें कीं। इसके उपरांत सायं को उन्होंने रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री धामी सुबह ही उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल घटनास्थल पर पहुंचे गए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल सिंह और मुख्यमंत्री धामी दोनों सुबह को टनल के अंदर गए और जायजा लिया। उन्होंने रेस्क्यू में लगी टीमों और वर्करों से बातचीत कर विस्तार से हरेक बात की जानकारी ली और उन सभी का हौसला बढ़ाया।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल सिंह और मुख्यमंंत्री धामी ने राहत बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस जवानों स्वास्थ्य कर्मियों एवं इंजीनियरों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री धामी ने कई बार रेस्क्यू टीमों की कमान संभाल रहे आलाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सायं को अब तक के कार्यों की समीक्षा की।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल सिंह और मुख्यमंत्री धामी ने ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने टनल में फंसे श्रमिकों को भेजे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। मुख्यमंत्री ने कहा श्रमिकों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहे। हम सभी की प्राथमिकता है कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सिलक्यारा पहुंचने पर टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर शीश नवाते हुए आशीर्वाद लिया और सभी श्रमिकों के जल्द रेस्क्यू होने की कामना की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ प्रो. अर्नोल्ड डिक्स से सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान के तकनीकी पक्ष के बारे में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में रात दिन जुटे श्रमिकों से भी बात कर उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि आप सभी की मेहनत से रेस्क्यू कार्य सफलता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि टनल में फंसी बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने में श्रमिकों का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन में रात दिन जुटे श्रमिकों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ड्रिलिंग के दौरान पाइप के मुंहाने पर फंसे धातु के टुकड़ों को पाइप के अंदर रेंगकर काटने के अत्यंत दुष्कर कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाले श्रमिक प्रदीप यादव और बलविंदर की भी सराहना की।
आज दिनभर बैठकों के बाद सायं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह और मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी सिलक्यारा में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लेने के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एजेंसी आपसी समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे रहें। हम सब का यह प्रयास हो की फंसे श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए। फंसे श्रमिकों को निकालने हेतु हर संभव प्रयास करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को टनल में फंसे श्रमिकों का विशेष ध्यान रखे जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा अंदर श्रमिकों की मांग अनुसार हर संभव सामग्री उपलब्ध कराई जाए। हर दिन डॉक्टरों से उनकी बात करवाई जाए। साथ ही श्रमिकों एवं उनके परिजनों के बीच निरंतर संवाद कायम करवाया जाए।
इस दौरान बैठक में प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, एमडी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, आई.जी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, विधायक संजय डोभाल, विधायक सुरेश चौहान, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।