(अपडेट) सिल्क्यारा निर्माणधीन सुरंग हादसा : वर्टिकल ड्रिलिंग 36 मीटर, मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे किया पुश

(अपडेट) सिल्क्यारा निर्माणधीन सुरंग हादसा : वर्टिकल ड्रिलिंग 36 मीटर, मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे किया पुश
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) सिल्क्यारा निर्माणधीन सुरंग हादसा : वर्टिकल ड्रिलिंग 36 मीटर, मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे किया पुश


उत्तरकाशी 27, नवम्बर (हि.स.)। उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन के 16वें दिन सोमवार सायं राहत भर खबर आई है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जहां वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत सायं तक 36 मीटर ड्रिलिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है वहीं मैन्युअली काम करते हुए ऑगर मशीन वाली हॉरीजेंटल कटिंग के तहत उसके खराब हिस्से को निकालने के बाद अब तक उसमें पाइप को 0.9 मीटर आगे तक पुश किया जा चुका है।

सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने आज सायं सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में मीडिया को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा करने के बाद आज ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में 1.9 मीटर पाइप काटा गया था। अब इसमें मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे पुश भी किया जा चुका है।

इस दौरान अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एमडी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story