गंगोत्रीधाम में गंगा नदी उफान पर, शिवानन्द कुटीर में पानी घुसा, साधुओं समेत 10 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया
उत्तरकाशी, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्रीधाम में शनिवार को मां गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। अचानक गंगा नदी का वेग तेज होने से शिवानन्द कुटीर आश्रम में पानी घुस गया। इससे कुटीर में कुछ साधुओं सहित कुल 10 लोग फंस गए ।
गंगा नदी का जल स्तर बढ़ते ही शिवानन्द कुटीर का गेट बह गया और सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और पानी घुस गया। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। कुटीर में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल / Mukund
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।