यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मप्र, गुजरात के दो और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक सात श्रद्धालुओं की हुई मौत

यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मप्र, गुजरात के दो और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक सात श्रद्धालुओं की हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मप्र, गुजरात के दो और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक सात श्रद्धालुओं की हुई मौत


उत्तरकाशी, 15 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो और श्रद्धालुओं की मंगलवार को मौत हो गई। दोनों को अचेत अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदेश की चारधाम की यात्रा के दौरान अब तक मरने वाले यात्रियों कुल संख्या सात हो गई है।

बदरीनाथ की तो सोमवार को बदरीनाथ धाम में भी एक यात्री की मौत हुई। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान अब तक सात यात्रियों की जान गई है।

जानकारी के अनुसार राम प्रसाद(51) पुत्र कन्हैया लाल निवासी इंदौर गांधी नगर मध्यप्रदेश मंगलवार सायं करीब आठ बजे रात्रि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के पास फिसलकर चोटिल हुए। दक्षा बेन पटेल (68) पत्नी घनश्याम पटेल निवासी अहमदाबाद, गुजरात को सवा आठ बजे यमुनोत्री से लौटते वक्त सांस लेने में दिक्कत हुई और वह बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी ले गए थे, लेकिन दोनों को ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story