उत्तराखंड: हेली सेवा से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड: हेली सेवा से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा


रुद्रप्रयाग/केदारनाथ, 08 अगस्त (हि.स.)। केदारघाटी में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद गुरुवार को एक बार फिर से केदारनाथ धाम भक्तों से गुलजार होने लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार को मौसम साफ होते ही हेली सेवाओं से यात्रा और दर्शन शुरू हो गए हैं। इस बीच धाम में हेली रेस्क्यू का इंतजार कर रहे 33 यात्रियों को भी एमआई 17 और अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से दोपहर तक रेस्क्यू कर लिया गया है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में रेस्क्यू व राहत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही वायु सेना के एमआई 17 और अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से धाम में रह रहे श्रद्धालुओं को शेरसी एव चारधाम हेलीपैड पर उतारा गया। हेली सेवाओं से पर्याप्त राशन और अन्य अनिवार्य सामग्री भी पहुंच गई है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हेली सेवाओं से बाबा केदार के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story