उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा -पश्चिम बंगाल में जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रही भाजपा
हुगली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो
कोलकाता, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हुगली संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के समर्थन में रोड शो किया। इसके साथ ही वे लॉकेट के नामांकन दाखिले के दौरान भी मौजूद रहे। रोड शो में धामी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा जीत के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और भाजपा 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है।
चुचुड़ा स्टेशन रोड से घड़ी मोड़ (हुगली) तक आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने हुगली की जनता से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश ने तेजी से विकास की राह पकड़ी है और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। पश्चिम बंगाल में इस बार सीटों के लिहाज से भाजपा इतिहास बनाने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मधुप/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।