उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी डिंपल संग पहुंचे उत्तराखंड
-जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
-लोकसभा चुनाव से पूर्व बाबा केदारनाथ-बद्रीनाथ का लेंगे आशीर्वाद
ऋषिकेश, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ अपनी व्यक्तिगत यात्रा पर सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। वे लोकसभा चुनाव से पूर्व बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ का आशीर्वाद भी लेने आए हैं। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
आज शाम को उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गौरी घाट पहुंचे। करीबी सूत्रों का कहना है कि यहां से अखिलेश यादव ऋषिकेश के निकट शिवपुरी स्थित कोरियाला में ताज होटल में ठहरे हुए हैं। वे पत्नी डिम्पल यादव संग निजी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के दौरे पर आए हुए हैं। वे कल केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों पर दर्शन के लिए जायेंगे। बताया जा रहा है कि वे लोकसभा चुनाव से पहले बाबा बद्री-केदार का आशीर्वाद लेने आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।