उप्र के बलरामपुर से ऋषिकेश घूमने आए स्कूल के दल का एक छात्र गंगा में बहा
-एसडीआरएफ की टीम चला रही है सर्च अभियान
ऋषिकेश, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से ऋषिकेश घूमने आए एक स्कूल छात्रों के दल का एक छात्र उस समय गंगा में बह गया, जब वह नहाने के लिए गया था। रेस्क्यू टीम को अभी तक डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत फूल चट्टी आश्रम के पास एक युवक की डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सर्च अभियान चलाया,लेकिन दोपहर तक डूबे युवक का कुछ पता नहीं चला। टीम पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चला रही है।
उन्होंने बताया गया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक स्कूल के 60 छात्रों का दल हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आया था, जिसमें से 15 वर्षीय सकिन पुत्र इसरार अहमद अपने साथियों के साथ लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत फूल चट्टी आश्रम के नीचे जब नहाने लगा तो वह गंगा में बह गया। उसे बहता देख कर उसके अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास भी किया,लेकिन वह असफल रहे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस पर एसडीआरएफ की टीम उसकी खोज में सर्च अभियान चला रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।