अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत जयपुर पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत जयपुर पहुंचे


जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस साेमवार रात परिवार समेत जयपुर पहुंच गए। वे 21 से 24 अप्रैल तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से नई दिल्ली में मुलाकात के बाद साेमवार रात करीब नाै बजकर 55 मिनट पर जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचे और रात्रि विश्राम के लिए हाेटल रामबाग पैलेस रवाना हुए।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, वेंस अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों सहित इस यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे राजस्थान की सांस्कृतिक और स्थापत्य धरोहर से परिचित होंगे। उन्हाेंने बताया कि 22 अप्रैल को वे प्रातः आमेर किले का भ्रमण करेंगे। दोपहर में वे आमेर किले से रामबाग पैलेस पहुंचेंगे, जहां से वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 23 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति एवं उनका परिवार आगरा का भ्रमण करेगा तथा वहां से लौटकर सिटी पैलेस में राजस्थानी कला-संस्कृति का अनुभव लेंगे। 24 अप्रैल को प्रातः वे अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस की यह यात्रा भारत और अमेरिका के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

Share this story