संघ लोक सेवा आयोग ने दिसंबर 2024 के लिए भर्ती परिणाम घोषित किए
Feb 4, 2025, 13:59 IST
WhatsApp Channel
Join Now

नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दिसंबर 2024 महीने के लिए भर्ती परिणामों की घोषणा की है। चुने हुए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से सूचित किया गया है।
आयोग ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया या उन्हें नियुक्ति के लिए सिफारिश नहीं की गई, उनके आवेदन पत्रों पर भी विचार किया गया। हालांकि, उन्हें इस बार सफलता नहीं मिल सकी।
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणामों की जांच करें। यह परिणाम विभिन्न सरकारी पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के तहत जारी किए गए हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव