लोगों का आक्रोश तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकेगा : डॉ. सुभाष सरकार
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर डॉ. सुभाष सरकार ने कहा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया। इस घटना ने देश का ध्यान पश्चिम बंगाल की ओर खींचा है। ’’
केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा “पश्चिम बंगाल में ऐसे कई संदेशखाली बन गए हैं जहां मानव अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम शाहजहां के आवास की जांच के लिए संदेशखाली पहुंची तो उनके समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया। संदेशखाली में जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के साथ केंद्रीय बल भी था। इन सबके बावजूद राज्य सरकार की छत्रछाया में पले-बढ़े गुंडे संदेशखाली में खुलेआम घूम रहे हैं। इससे लोगों में भयंकर आक्रोश है। यह आक्रोश तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।’
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।