(अपडेट) एनआईए की चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में छापेमारी, हथियार और नकदी बरामद
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी-गैंगस्टर मामलों में गुरुवार को चार राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों में 32 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं।
इस दौरान एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत जिले के सेरसा गांव और गढ़ी सिसाना में भी छापे मारे। यहां पर एनआईए ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपित और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान उनके मकानों की भी तलाशी ली। तलाशी के दाैरान एनआईए ने दो पिस्तौल, दो मैगजीन और चार लाख 60 हजार रुपये नकद जब्त किए। एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पिछले वर्ष 10 जुलाई को आतंकी-गैंगस्टर का मामला दर्ज किया था।
एनआईए जांच से पता चला है कि हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और लखबीर सिंह उर्फ लाडा पंजाब में अग्नेयास्त्र की आपूर्ति आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहे थे। ये आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न माध्यमों से फंड भी भेजा करते थे।
एजेंसी ने गुरुवार को जिन सात ठिकानों पर छापेमारी की, उनका इस्तेमाल लारेंस विश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार के सहयोग से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था। जांच में यह भी बात सामने आई है कि यहां से माफिया स्टाइल में काम किया जा रहा था। एजेंसी ने नौ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की, जहां से देश और विदेश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। यहां से बड़े व्यवसायी और प्रोफेशनल्स से फिरौती मांगी जा रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।