(अपडेट) लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, 4 मजदूरों की मौत

(अपडेट) लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, 4 मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, 4 मजदूरों की मौत


लोहरदगा, 23 मई (हि.स.)। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अम्बाटोली में गुरुवार को निर्माणाधीन कुआं धंसने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई। राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीम ने चारों के शव मिट्टी से बाहर निकाले।

सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अम्बाटोली के अम्बा बारी के समीप मनरेगा योजना से लाभुक असलम अंसारी के कुआं की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान ऊपर की मिट्टी भरभराकर गिर गई। इसमें कुएं के भीतर काम कर रहे चार मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसडीओ अमित कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। मिट्टी में दबे हुए मजदूर को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनें मंगाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद चारों के शव बाहर निकाले गए।

मृतकों में असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, कैरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत गराडीह निवासी 35 वर्षीय रमजान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी व भगत शामिल हैं।

मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद की बात कही गई है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story