(अपडेट) पिछले दस सालों में सुधरा है देश का स्वास्थ्य, टीकाकरण के ग्राफ को बढ़ाया गया: नरेन्द्र मोदी

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) पिछले दस सालों में सुधरा है देश का स्वास्थ्य, टीकाकरण के ग्राफ को बढ़ाया गया: नरेन्द्र मोदी


(अपडेट) पिछले दस सालों में सुधरा है देश का स्वास्थ्य, टीकाकरण के ग्राफ को बढ़ाया गया: नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री ने किया अत्याधुनिक आर झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन

वाराणसी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरिहरपुर स्थित अत्याधुनिक आर झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने काशीवासियों और पूरे पूर्वांचल को इस आधुनिक अस्पताल की सौगात मिलने पर बधाई दी। साथ ही इसे काशी के लिए आधुनिकता और आध्यात्मिकता का संगम बताया और कहा कि भगवान शंकर की नगरी में स्थापित यह अस्पताल यहां के बुजुर्गों, बच्चों और गरीबों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।

काशीवासियों को समर्पित आधुनिक नेत्र चिकित्सालय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी के लिए यह दिन विशेष है। क्योंकि, इस आधुनिक नेत्र चिकित्सालय की स्थापना से पूर्वांचल को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल केवल नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। यहां मेडिकल कॉलेज के छात्रों को प्रैक्टिस का अवसर मिलेगा और सपोर्ट स्टाफ के रूप में नौकरियों के भी रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि काशी अनंत काल से धर्म और संस्कृति की राजधानी रही है और अब यह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी अग्रणी हो रही है। काशी अब यूपी के बड़े आरोग्य केंद्र यानी हेल्थकेयर हब के रूप में उभर रही है।

शंकराचार्य के आशीर्वाद से पूर्वांचल को मिला उपहार

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में शंकराचार्य शंकर विजेन्द्र सरस्वती के आशीर्वाद को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बहुत संतोष का विषय है कि शंकराचार्य जी के मार्गदर्शन में मैंने कई कार्य पूरे किए हैं। उनके आशीर्वाद से पूर्वांचल को यह आधुनिक अस्पताल मिला है। यह मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें शंकराचार्यों का सानिध्य और स्नेह प्राप्त हुआ और यह उनके जीवन का बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य का काशी आना और यहां के जनप्रतिनिधि के रूप में उनका स्वागत करना उनके लिए एक व्यक्तिगत संतोष का विषय है।

राकेश झुनझुनवाला की विरासत का उल्लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर अपने मित्र और व्यापार जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति राकेश झुनझुनवाला को भी याद किया। उन्होंने कहा, झुनझुनवाला की व्यापार जगत में एक विशिष्ट पहचान थी लेकिन वह सेवा कार्यों से भी जुड़े थे। उनकी विरासत को उनका परिवार आगे बढ़ा रहा है और यह अस्पताल उसी का एक प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर झुनझुनवाला के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक रहेगा।

पूर्वांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल में पिछले एक दशक में हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, आज से 10 साल पहले पूर्वांचल में दिमागी बुखार जैसी गंभीर बीमारियों के लिए ब्लॉक स्तर पर उपचार की कोई सुविधा नहीं थी लेकिन आज 100 से अधिक केंद्र इन बीमारियों के इलाज के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10,000 से अधिक बेड जोड़े गए हैं। इसके अलावा गांवों में 5,500 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं और 20 से अधिक डायलिसिस यूनिट अब काम कर रही हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में पुरानी सोच को बदला गया

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पुरानी सोच और अप्रोच को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी भारत की नई राजनीति के पांच स्तंभ हैं। पहला-बीमारी से पहले का बचाव, दूसरा-बीमारी की समय पर जांच, तीसरा-मुफ्त और सस्ता इलाज एवं दवाइयां, चौथा-छोटे शहरों में अच्छा इलाज और डॉक्टरों की उपलब्धता और पांचवां-टेक्नोलॉजी का विस्तार।

10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बीमारी से बचाना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। क्योंकि, बीमारी गरीब को और गरीब बना देती है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं लेकिन एक गंभीर बीमारी उन्हें फिर से गरीबी में धकेल सकती है। इसी कारण सरकार पोषक खानपान और टीकाकरण पर विशेष जोर दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 साल पहले करोड़ों बच्चे टीकाकरण से वंचित थे। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की, जिससे टीकाकरण की दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोरोना काल में भी काफी मददगार साबित हुआ।

आरोग्य धाम मंदिर और डिजिटल हेल्थ आईडी का विस्तार

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमारी का समय पर पता लगना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि उसका इलाज। इसी उद्देश्य से देशभर में आरोग्य धाम मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, और आधुनिक लैब का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके साथ डिजिटल हेल्थ आईडी और ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से घर बैठे परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

मोदी ने छोटे शहरों में बड़े अस्पतालों के विस्तार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में हजारों नई मेडिकल सीटें जोड़ी गई हैं और अगले पांच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें और जोड़ी जाएंगी। इसके साथ ड्रोन टेक्नोलॉजी को भी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि बिहार में भी शंकरा नेत्रालय जैसे अस्पताल खोले जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी शंकर विजयेन्द्र सरस्वती का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डॉ. बालासुब्रमण्यम, रेखा झुनझुनवाला, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story