अबूझमाड़ मुठभेड़ में शामिल जवानों की वापसी के दौरान हुआ आईईडी विस्फोट

WhatsApp Channel Join Now
अबूझमाड़ मुठभेड़ में शामिल जवानों की वापसी के दौरान हुआ आईईडी विस्फोट


नारायणपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पांच नक्सलियों को ढेर करने के बाद मुठभेड़ में शामिल जवानों की वापसी के दौरान जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, सभी जवान सुरक्षित हैं।

आईईडी विस्फोट होने की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध इस मानसून में पहला बड़ा अभियान चलाया गया है। मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक जारी रही, इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। जवानों ने सर्चिंग में मौके से तीन राइफल और 12 देशी बंदूक एवं नक्सल सामग्री बरामद की है।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह सर्चिंग के बाद जवानों की वापसी के दौरान एक आइईडी विस्फोट हुआ। जवानों से काफी दूर विस्फोट होने से कोई क्षति नहीं पहुंची है, सभी जवान सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि आईईडी में किसी जानवर के संपर्क में आने से संभवत: विस्फोट हो गया होगा। जवानों की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story