(अपडेट) बिहार के लखीसराय में सनकी युवक ने छह लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

(अपडेट) बिहार के लखीसराय में सनकी युवक ने छह लोगों को मारी गोली, तीन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बिहार के लखीसराय में सनकी युवक ने छह लोगों को मारी गोली, तीन की मौत


- दो लोग हिरासत में, घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त

पटना, 20 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में सोमवार को सनकी युवक ने छह लोगों पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को पटना पीएमसीएच में भर्ती किया गया है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। आरोपित युवक का नाम आशीष चौधरी बताया गया है।

गोलीकांड मामले में जांच करने पहुंचे मुंगेर रेंज के डीआईजी संजय कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। घटना में प्रयुक्त हथियार और मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के घर के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है। डीआईजी ने बताया कि जल्द पुलिस की टीम मुख्य आरोपित आशीष चौधरी को पकड़ लेगी। पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले आशीष चौधरी का संबंध सामने वाली घर की लड़की के साथ था। लड़की के परिवार उसकी शादी उससे नहीं करना चाहते थे जिसके कारण इस घटना को उक्त युवक ने अंजाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द /वीरेन्द्र /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story