(अपडेट) अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से हर राम भक्त, हर सनातन धर्मावलंबी प्रफुल्लितः सीएम योगी

(अपडेट) अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से हर राम भक्त, हर सनातन धर्मावलंबी प्रफुल्लितः सीएम योगी
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से हर राम भक्त, हर सनातन धर्मावलंबी प्रफुल्लितः सीएम योगी


-भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम योगी ने प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए की पीएम मोदी की प्रशंसा

-2024 के चुनावों में एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा और एनडीए साथ मिलकर हासिल करेगा 400 सीटों का लक्ष्यः सीएम योगी

-सीएम योगी ने किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राजनैतिक प्रस्ताव का समर्थन, पूरे अधिवेशन में गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष, राममय हुआ माहौल

नई दिल्ली/लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लिया। भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सीएम योगी ने अपने संबोधन में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के साथ ही भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश से देश को नेतृत्व देते हैं और काशी विश्वनाथ धाम से जो यात्रा प्रारंभ हुई, वह आज अयोध्या तक पहुंच चुकी है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में पांच सदी के बाद पुनः विराजमान हो चुके हैं। हर राम भक्त, हर सनातन धर्मावलंबी, इस घटना से प्रफुल्लित है। पूरे भारत को इस दिन की प्रतीक्षा सदियों से थी। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों ने एक नए भारत का दर्शन किया है। इस देश में हर नागरिक को सम्मान मिलता है। अधिवेशन के दौरान जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका समर्थन किया, जिससे पूरा माहौल राममय हो गया।

मंदिर वहीं बनाया है, जहां निर्माण का निर्णय लिया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भगवान राम 5 शताब्दियों के बाद अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में पुनः स्थापित हुए हैं। भारत सदियों से इस दिन का इंतजार करता रहा है। दर्जनों पीढ़ियां इसी कामना के साथ इंतजार करती रहीं कि भगवान राम एक बार फिर अपने मंदिर में विराजमान हों। यह क्षण ऐसा था कि समाज के अधिकांश लोगों को अपने भगवान के स्थान के लिए सदियों तक इंतजार करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'मंदिर उसी स्थान पर बनाया गया है, जहां निर्माण का निर्णय लिया गया था। इसके लिए भी भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन पीएम मोदी को बधाई देता है और आभार व्यक्त करता है।'

एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ हासिल करेंगे 400 सीटों का लक्ष्य

सीएम योगी ने कहा कि अगर हम पिछले 10 वर्षों में पूरे देश में विकास की गति को देखें, तो इससे हम सभी में विश्वास पैदा होता है। आज भारत में स्टार्ट-अप की गति अलग है। 2014 में भारत को दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माना गया था, लेकिन आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और साथ ही भारत ने प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि 10 वर्षों में रेलवे लाइन बढ़कर 55,128 किलोमीटर हो गईं और वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें आज हम सभी के लिए देश में सार्वजनिक परिवहन के आधुनिक तरीके के रूप में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सात एम्स की संख्या बढ़कर 22, आईआईएम की संख्या 13 से बढ़कर 20, आईआईटी की संख्या 16 से बढ़कर 23, मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 660 हो गई है। यह नए भारत की तस्वीर दिखाती है जो प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में संभव हुआ है।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों के भीतर, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 12 करोड़ किसानों को लाभान्वित करने का काम किया गया है। पीएम आवास योजना के माध्यम से बिना भेदभाव, चार करोड़ गरीबों को घर की सुविधा मिली। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी विश्वास के साथ जब हम सब 2024 के चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं, तो एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प से हम भाजपा और एनडीए के साथ मिलकर 400 सीटों के लक्ष्य को हासिल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story