(अपडेट) मोरीगांव जिला जेल से फरार पांच कैदियों में से एक का शव मिला

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मोरीगांव जिला जेल से फरार पांच कैदियों में से एक का शव मिला


मोरीगांव (असम), 14 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिला जेल की दीवार लांघकर फरार हुए पांच विचाराधीन कैदियों में से एक का शव आज लाहरीघाट के देनागुड़ी में सोनडोबा बील (झील) में मिला है। फरार अन्य चार की तलाश की जा रही है।

बीते गुरुवार तड़के मोरीगांव जेल से भागने वाले कैदियों में सैफुद्दीन, जियारुल इस्लाम, नूर इस्लाम, मफीदुल, अब्दुल राशिद शामिल थे। घटना के बाद फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने सघन छापामारी अभियान आरंभ किया। इस बीच फरार कैदी अब्दुल राशिद का शव आज लाहरीघाट थाना क्षेत्र के देवागुड़ी में एसोनडोबा बील में मिला।

मोरीगांव जिला जेल से भागे पांचों कैदियों में से अब्दुल राशिद के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि राशिद ने दो दिन पहले सोनडोबा बील के पानी में एक नाव पर रात बिताई थी। उक्त सूचना के आधार पर मोरीगांव जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास ने राशिद को पकड़ने के लिए बीती रात छापा मारा था। इसके बाद उसका शव बरामद किया गया है।

स्थानीय मजिस्ट्रेट ने बरामद किये गये कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से पहले मौका मुआयना किया। लहरीघाट समजिला के सहायक आयुक्त प्रमोद शर्मा ने कहा कि राशिद को उसकी गर्दन के चारों ओर एक जाल में फंसा हुआ पाया गया था और उसके पैर में चोट के निशान हैं।

मोरीगांव पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अब्दुल राशिद संभवतः पानी में डूब गया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी होगी। मोरीगांव पुलिस फरार अन्य चार कैदियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है।

मोरीगांव के जिला आयुक्त देबाशीष शर्मा ने बताया कि फरार राशिद का पैर जेल की ऊंची दीवार से कूदने के दौरान टूट गया था। अब्दुल राशिद बील के बीच में एक छोटी छड़ी लेकर पानी में छिपा हुआ था। पुलिस द्वारा घेर लिए जाने के कारण काफी देर तक पानी में छुपे रहने से संभवतः वह डूब गया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story