(अपडेट) गुवाहाटी में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) गुवाहाटी में विस्फोट, कोई हताहत नहीं


(अपडेट) गुवाहाटी में विस्फोट, कोई हताहत नहीं


-उल्फा (स्व) ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी

-लावारिस बैग मिलने से फैली सनसनी

गुवाहाटी, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को गुवाहाटी में एक विस्फोट की घटना सामने आई है। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस टीमें जांच कर रही हैं। वहीं प्रतिबंधित संगठन उल्फा (स्व) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के अनुसार लालमाटी में एडीडास कंपनी के शोरूम के पास झाड़ियों में कचरे में सुबह विस्फोट हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर वशिष्ठ थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच में जुट गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि विस्फोट बम का था या फिर कुछ और था। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि काफी समय से विभिन्न प्रकार के फेंके गये कचरे में रसायनिक क्रिया होने के चलते विस्फोट हुआ होगा।

इस बीच प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-स्वाधीन) ने गुवाहाटी में हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उल्फा (स्व) ने जारी एक ई-मेल में कहा, ‘‘संगठन का सशस्त्र विरोध असम के मूल निवासियों के खिलाफ नहीं है और न ही लोगों के जीवन को बाधित करने के लिए है। यह केवल सरकार और शासकों के लिए एक संदेश है।” साथ ही कहा है कि विस्फोट के जरिए अपना विरोध प्रदर्शन किया है।

लावारिस बैग मिलने से फैली सनसनीविस्फोट की घटना के अलावा यहां आईएसबीटी के पास एक संदिग्ध बैग मिलने से बम की अफवाह फैल गयी। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। रिपोर्ट के मुताबिक, बैग के अंदर कोई संदिग्ध विस्फोटक चीज नहीं मिली। हालांकि इलाके की गहन जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Share this story