(अपडेट) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर सहित 3 नक्सली ढेर

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर सहित 3 नक्सली ढेर


दंतेवाड़ा, 25 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर मुठभेड़ में मंगलवार को 25 लाख के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर सहित 3 नक्सली ढेर हुएहैं। इसके साथ मारे गए दो अन्य नक्सलियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं l बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने तीन नक्सलियाें के मारे जाने की पुष्टि की है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा तथा इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति के सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम अभियान पर रवाना हुई थी। इस अभियान के दौरान आज सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इसके बाद तलाशी अभियान में मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए l प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान 25 लाख के इनामी दंडकारण्य स्पेशल जाेनल कमेटी का सदस्य सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है जबकि अन्य दो मारे गये नक्सलियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं l मारे गये नक्सलियाें के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किया गया है l

बस्तर आईजी ने बताया गया कि डीआरजी/एसटीएफ/बस्तर फाइटर/ काेबरा/सीआरपीएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी/सीएफ अन्य समस्त सुरक्षाबलों के सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास के लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरुद्ध अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 83 दिनों में 100 से अधिक हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story