(अपडेट-2) राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो अधिकारी और दो जवान बलिदान

(अपडेट-2) राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो अधिकारी और दो जवान बलिदान
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट-2) राजौरी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो अधिकारी और दो जवान बलिदान


राजौरी, 22 नवंबर (हि.स.)। राजौरी जिले के कालाकोट तहसील के बाजी माल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस दौरान सेना के दो अधिकारी और दो जवान बलिदान हो गए। इसके अलावा एक मेजर तथा एक जवान घायल भी हुए हैं।

इस मुठभेड़ में कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम, जवान माजिद और एक अन्य जवान बलिदान हो गए। इनके अलावा मेजर मेहरा और एक जवान घायल हुए हैं, जिन्हें उधमपुर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ फिलहाल जारी है। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है ताकि बचे आतंकियों को मार गिराया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story