भाजपा 'यूज एंड थ्रो' वाली पार्टी, अब नीतीश कुमार को भी समझ आ गया : अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा 'यूज एंड थ्रो' वाली पार्टी, अब नीतीश कुमार को भी समझ आ गया : अखिलेश यादव


पटना, 02 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 'यूज एंड थ्रो' करने वाली पार्टी है, उनका नारा ही है कि 'पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो। अखिलेश यादवरविवार काे बिहार के समस्तीपुर जिला पहुंचे थे। यहां उन्हाेंने महागठबंधन के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की।

नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग बताइए कि इस वक्त भाजपा किसी को इस्तेमाल कर रही है कि नही, अब तो उन्हें (नीतीश) भी पता चल गया है कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है, चुनाव के बाद भाजपा उनके साथ क्या करने वाली है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य के साथ ही आपका भविष्य भी तय करेगा। इसलिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर सीट से महागठबन्धन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करिए। मौके पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद समेत महागठबन्धन के कई नेता मौजूद थे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story