छत्तीसगढ़ के भिलाई से संदिग्ध आतंकी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर, 08 नवंबर (हि.स.)। भिलाई में मंगलवार देर रात एक संदिग्ध आतंकी को यूपी एटीएस ने उसे स्मृति नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले गई।
स्मृति नगर पुलिस ने जानकारी दी कि उक्त युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है और अलीगढ़ में एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। स्मृति नगर में वह किराए के मकान में रहता था। संदिग्ध आतंकी का नाम वजीहुद्दीन बताया गया है।
पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लिया तथा फौरन दुर्ग कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश संतोष ठाकुर की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर की मांग की। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया, जिसके बाद यूपी पुलिस उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।