उप्र: मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत, कई घायल

उप्र: मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत, कई घायल
WhatsApp Channel Join Now
उप्र: मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत, कई घायल


लखनऊ, 25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सोमवार को विभिन्न कारणों से हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों में कई लोग घायल हैं। प्रशासन घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करा रहा है। बहराइच, सीतापुर में तीन-तीन, झांसी में दो और जलौन में एक की मौत हुई है।

प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार की सुबह बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर ट्रक व बस में भीषण हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में बस में सवार इकौना कबीर नगर निवासी महबूब (35), लक्ष्मणपुर हसनैया निवासी राम राज (38) और देवरिया भटनी निवासी ट्रक चालक पप्पू प्रसाद (40) शामिल हैं। घायल अन्य लोगों अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीतापुर जनपद में बिना हेलमेट लगाए मोटर साइकिल चला रहे तीन युवकों की लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में मरने वालों की पहचान गांव खानपुर सादात निवासी आजाद (18), रियाजुद्दीन (25) और सुहेल (19) के रूप में हुई।

इसी तरह जनपद झांसी में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हैं। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बागेश्वर धाम से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही थी। तभी कानपुर-झांसी हाईवे पर मेडिकल बाईपास पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 17 लोग घायल हो गये।

इसके अलावा कोहरे के चलते जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन वाहन आपस पर टकरा गये। इसमें छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक की मौत हो गई। हाइवे की सुरक्षा में लगे लोगों ने बताया कि करीब 10 गाड़ियां आपस में टकराई है। जिसमें एक चालक की मौत हो गई है। आठ से नौ लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इसी तरह जनपद आगरा, हापुड़ सहित कई जिलों में मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं। कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story