भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से फोन पर मारने की मिली धमकी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से फोन पर मारने की मिली धमकी


लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को बांग्लादेश से फोन पर धमकी मिली हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई हैं।

भाजपा नेता संगीत अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उन पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनका बयान आया था। उन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की टीम केकेआर द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल करना और विरोध के बाद टीम से बाहर करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। शाहरुख खान को भी घेरा था। इसके बाद वो काफी चर्चा में आ गए थे।

सोमवार सुबह उन्हें बांग्लादेशी नंबरों से धमकी मिल रही हैं। इन कॉल्स में उन्हें जान से मारने की चेतावनी दी जा रही है। इस मामले उन्होंने पुलिस में शिकायत की हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story