ईडी का ड्रीम-इलेवन से जुड़े अनुराग के ठिकानों पर छापा
उन्नाव, 17 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापा मारा। अनुराग ड्रीम इलेवन से जुड़े थे। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और कथित सट्टेबाजी से जुड़े मामले में की गई।
दस वाहनों में पहुंची ईडी की 16 सदस्यीय टीम ने एक साथ अनुराग के पैतृक गांव भितरेपार खजूर और नवाबगंज कस्बे में छापा मारा। लेकिन अनुराग द्विवेदी घर पर मौजूद नहीं थे। टीम ने कई घंटों तक उनके ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की और संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाले। इसके बाद टीम ने कस्बे में रहने वाले चाचा नपेन्द्र नाथ द्विवेदी से पूछताछ कर उनके घर की छानबीन की। हालांकि, ईडी के किसी भी अधिकारी ने छापेमारी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि या बयान नहीं दिया है। टीम की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

