`गाजा पर मोमबत्ती जलाने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर चुप' उप्र विस में बोले योगी
लखनऊ , 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या और उनके उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप सिर्फ गाजा पर आंसू बहाते हैं और कैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन जब पाकिस्तान व बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो मुंह बंद रहता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दाैरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि `समाजवादी पार्टी के नेता दलितों को वोटबैंक की निगाह से देखते हैं, इसलिए कुछ बोलते नहीं। बांग्लादेश में एक दलित नौजवान को कैसे जला दिया गया। समाजवादी पार्टी के लोग गाजा पट्टी को लेकर ताे खूब आंसू बहाते हैं लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर इनके नेताओं की जुबान सिल जाती है। यह वो सच्चाई है कि यह तुष्टिकरण की नीति है, जिसके कारण बांग्लादेश बना है, अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान न बना होता तो इस तरह हिंदू नहीं जलाया जाता, अगर होता तो उसकी क्या दुर्गति होती यह वह भी जानता।'
जब घुसपैठिए भगाएंगे तब मत चिल्लाना
मुख्यमंत्री योगी ने सख्त तेवर दिखाते हुए विपक्ष से कहा कि ` याद रखिएगा जब बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यहां से निकालेंगे तो उनके समर्थन में मत आना। बहुत से बांग्लादेशियों के आधार कार्ड सपा के लोगों ने बनवाने का पाप किया है। बहुत प्रभावी कार्रवाई करेंगे। हमारे ही देश में रह कर हमारे लोगों के ही खिलाफ अपराध और वहां निर्दोष हिन्दू , सिखों के साथ अत्याचार हो रहा है।'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम मांग करते हैं कि भारत सरकार बांग्लादेश मुद्दे पर प्रभावी कार्रवाई करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

