पार्टी को नई ऊर्जा व दिशा देंगे नितिन नबीन : आदित्यनाथ

WhatsApp Channel Join Now
पार्टी को नई ऊर्जा व दिशा देंगे नितिन नबीन : आदित्यनाथ


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से यहां मुलाकात की और उन्हें बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। आदित्यनाथ ने कहा, आपके कुशल नेतृत्व, संगठनात्मक अनुभव और दूरदर्शिता से पार्टी को नई ऊर्जा-दिशा मिलेगी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूती प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि उत्तर प्रदेश को भी आपका निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप अंत्योदय के पथ पर चलते हुए अपनी निष्ठा एवं समर्पण से संगठन को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं में 'राष्ट्र प्रथम' के भाव को और सुदृढ़ करेंगे। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story