उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र : कोडीन कप सिरप मामले में विपक्षी सदस्यों का वाकआउट, प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र : कोडीन कप सिरप मामले में विपक्षी सदस्यों का वाकआउट, प्रदर्शन


लखनऊ, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के ​सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सदन के वेल में आकर हंगामा किया। सपा सदस्यों ने सदन का वाकआउट कर विधान भवन परिसर में भी

प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

सोमवार को सुबह 11 बजे विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कोडीन कफ सिरप का मामला उठाया। मामला उठते ही सपा के सदस्य हंगामा करते हुए वेल तक आ गए। बाद में विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन

पर अपने सीट पर बैठे। इसके बाद सपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। फिर सपा के सदस्यों ने विधान भवन परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। कोडीन कफ सिरप समेत अन्य मामलों को लेकर सपा सदस्यों ने सरकार को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष गलत तरीके से गुमराह कर रहा है। उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

Share this story