उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता से मिले राहुल गांधी, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता और उनके परिवार से नई दिल्ली में मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। यह मुलाकात दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा पाए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिए जाने के बाद हुई।
मुलाकात के बाद पीड़िता ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी ने न्याय का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ है, मुझे न्याय चाहिए। मैं मीडिया और जनता से अपील करती हूं कि मेरी आवाज उठाएं और मुझे न्याय दिलाने में मदद करें। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान सोनिया गांधी से भी उनकी भेंट हुई, जिन्होंने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा, गरिमा और न्याय के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि परिवार ने शीर्ष कानूनी टीम उपलब्ध कराने, सुरक्षा कारणों से कांग्रेस-शासित राज्य में पुनर्वास, पति के लिए बेहतर आजीविका और जीवनयापन में सहयोग की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

