विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दो बार होंगे एडमिशन: यूजीसी

विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दो बार होंगे एडमिशन: यूजीसी
WhatsApp Channel Join Now
विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दो बार होंगे एडमिशन: यूजीसी


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अब विदेशी विश्वविद्यालयों की तरह साल में दो बार दाखिला देने की अनुमति होगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से दो प्रवेश चक्र जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में होंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि यूजीसी से मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान साल में दो बार दाखिला दे सकेंगे।

उन्होंने कहा कि छात्र अब साल में दो बार आवेदन कर सकते हैं। ऐसा होने से बोर्ड के नतीजों की घोषणा में देरी सहित अन्य कारणों से जुलाई-अगस्त सत्र छूट जाने पर छात्रों का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। ऐसे छात्र जनवरी-फरवरी सत्र में दाखिला ले सकेंगे। इससे छात्रों को अपने इच्छित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story