केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की बजट की सराहना
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बजट की सराहना की है। उन्हाेंने कहा कि
यह बजट उन्नत बुनियादी ढांचे, नवाचार और अगली पीढ़ी के सुधारों के साथ समाज के हर वर्ग का विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह एक गतिशील ब्लूप्रिंट है।
मंगलवार काे सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने दूरदर्शी बजट की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक धन्यवाद और बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।