भाजपा का लक्ष्य बड़ा, करनी होगी कड़ी मेहनत : जनरल बी.के. सिंह

भाजपा का लक्ष्य बड़ा, करनी होगी कड़ी मेहनत : जनरल बी.के. सिंह
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का लक्ष्य बड़ा, करनी होगी कड़ी मेहनत : जनरल बी.के. सिंह


सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताए टिप्स

भदोही, 07 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन रविवार को चित्रांगन लान में आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपा का लक्ष्य 400 पार है, इसके लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं व लोकसभा वालंटियर्स को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का लक्ष्य सामने खड़ा है इसे 400 के पार पहुंचाना है। सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने से लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होंगी।

उन्होंने कहा कि जो काम हुआ है उसकी लिस्ट बना लें, ताकि आने वाले दिनों में जनता के बीच सरकार द्वारा कराए गए कार्यो को बताया जा सके। पहले क्या था अब क्या हुआ इन सब कार्यो का तुलना सोशल मीडिया पर डालें। अगर कोई विपक्षी सोशल मीडिया पर गलत तथ्य डालें तो उसका काउंटर होना चाहिए। पन्ना प्रमुख व उसकी टीम को अच्छी तरह से चुना जाए तो विजय निश्चित हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फौज में रहने के बाद कई ऐसी घटनाएं मेरे सामने घटित हुई जिसका जिक्र में यहां नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा महसूस हुआ कि भारत में रामराज की स्थापना हो चुकी है। पांच सौ साल का मामला राम मंदिर का सुलझ चुका है। धारा 370/35 ए हट चुका है। महिला शक्ति को आरक्षण पार्टी के द्वारा मिल चुका है। ऐसे तमाम बिंदुओं पर मुख्य अतिथि ने प्रकाश डाला। जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने मुख्य अतिथि का आभार जाताया।

इस मौके पर लोकसभा प्रभारी अभिमन्यु सिंह,लोकसभा संयोजक श्याम बिहारी पांडेय, जिला प्रवासी अवधेश सिंह सारथी,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी सुष्मिता मौर्य, विधानसभा प्रभारी अमित सिंह, अरविंद शुक्ला, संतोष पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, टंकी गुरु, सपना दुबे, संगीता खन्ना,रेशमा बानो,गोवर्धन राय अखंड प्रताप सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि बहुत से लोग मौजूद रहें।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी व विधानसभा प्रभारी ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री को अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story