जर्मनी की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी अपनी तीन दिवसीय जर्मनी यात्रा पूरी कर बुधवार को स्वदेश लौट आये। जोशी 06 अक्टूबर को जर्मनी के लिए रवाना हुए थे।

जोशी की जर्मनी यात्रा के दौरान हुई बैठकों और चर्चाओं ने नवीकरणीय ऊर्जा में मजबूत सहयोग की नींव रखी। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि 07 अक्टूबर को हैम्बर्ग स्थिरता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोशी ने बताया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन बनाया था, जिसे अब 100 से अधिक देशों का समर्थन प्राप्त है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण भारत ने पिछले दशक में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

इस यात्रा के अंतर्गत मंत्री जोशी ने विभिन्न देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इन बैठकों के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा, हरित ऊर्जा आदि में संयुक्त सहयोग पर चर्चा की गई। जर्मन अध्यक्ष ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ भी चर्चा हुई। जोशी ने बर्लिन में भारतीय मूल के लोगों से भी बातचीत की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story