हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार का संकल्प लेकर किया जा रहा कार्य : सिंधिया

हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार का संकल्प लेकर किया जा रहा कार्य : सिंधिया
WhatsApp Channel Join Now
हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार का संकल्प लेकर किया जा रहा कार्य : सिंधिया


- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने टेकनपुर रोजगार मेले में 603 युवक-युवतियों को दिए नियुक्ति पत्र

ग्वालियर, 12 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत को विकासशील देश से विकसित देश बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। देश में हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में रोजगार मेले को संबंधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 603 चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। देश भर में आयोजित समारोह में एक लाख चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशभर के चयनित लाभार्थियों को वर्चुअली संबोधित किया।

सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश अमृतकाल में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। भारत का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। विश्व भर में जो भी शक्तियां हैं उसका भारत नेतृत्व भी कर रहा है। देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। कोरोना काल में भी देश भर में करोड़ों लोगों को कोविड-19 के दोनों टीके लगाकर उनका जीवन सुरक्षित करने का कार्य भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देशभर में 390 नए विश्वविद्यालय, 1326 आईआईएम और 149 नए एयरपोर्ट का निर्माण भी किया गया है। देश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी सार्थक कार्य किया गया है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित बीएसएफ अकादमी के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और चयनित युवक-युवतियां उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story