प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मंत्री रुपाला ने किया शुभारंभ
नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन के तहत सतत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर भारतीय मृदा संरक्षण सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मंगलवार को उद्घाटन किया। 10 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु चुनौतियों के सामने प्राकृतिक संसाधनों की स्थिरता को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।