सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, बचाव कार्य का लिया जायजा

सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, बचाव कार्य का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, बचाव कार्य का लिया जायजा


उत्तरकाशी, 16 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच गुरुवार को केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हाई पावर ड्रिलिंग मशीन भी मौके पर जुटी है।

इस मौके पर डीएम अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story