सरकार जल्द सेमी कंडक्टर रिसर्च सेंटर लॉन्च करेगीः राजीव चंद्रशेखर

सरकार जल्द सेमी कंडक्टर रिसर्च सेंटर लॉन्च करेगीः राजीव चंद्रशेखर
WhatsApp Channel Join Now
सरकार जल्द सेमी कंडक्टर रिसर्च सेंटर लॉन्च करेगीः राजीव चंद्रशेखर


-अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन का शुभारंभ, 7 मार्च तक चलेगा

चेन्नई, 4 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर, जो वास्तव में एक वैश्विक मानक अकादमिक-सरकारी-निजी क्षेत्र-स्टार्ट-अप वाला संस्थान होगा, इसकी जल्द घोषणा की जाएगी।

ऑल इंडिया रिसर्च स्कॉलर्स समिट (एआईआरएसएस) 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि शुरू में एक संस्थान के रूप में सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड के साथ सह-स्थित किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचने के लिए इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। यह संस्थान एक स्वतंत्र अनुसंधान संगठन के रूप में आईएमईसी, एमआईटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, यूएसए, आईटीआरआई, ताइवान के साथ प्रतिस्पर्धा तथा सहयोग करेगा। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि यह शिखर सम्मेलन, अपनी तरह की पहली कोशिश है जो हमारे रोजमर्रा के अनुसंधान कार्यों के बीच मजबूत सेतु का निर्माण करेगा।

उल्लेखनीय है कि आईआईटी (मद्रास) में 4 से 7 मार्च तक एआईआरएसएस- 2024 का आयोजन चलेगा। इस आयोजन का एक मुख्य उद्देश्य मौखिक प्रस्तुतियों, पोस्टर सत्रों और उत्पाद/प्रोटोटाइप शोकेस के माध्यम से प्रस्तुत विभिन्न अनुसंधान क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति का पता लगाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story