विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा
जालौन, 31 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा रविवार को ग्राम अकोढ़ी दुबे में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय ग्राम अकोढ़ी दुबे में संकल्प यात्रा के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिससे पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव में सामुदायिक शौचालय लगभग तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत एक माह में कार्य पूरा करा दिया जाएगा और हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। सामुदायिक शौचालय के उपयोग के लिए उन्होंने बीडीओ प्रशांत कुमार को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू कराया जाए यदि कोई कमी है तो उसे भी तत्काल दुरूस्त कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/बृजनंदन/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।