डॉ. वीरेंद्र कुमार कल 41 व्यसन उपचार सुविधाओं का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे

डॉ. वीरेंद्र कुमार कल 41 व्यसन उपचार सुविधाओं का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
डॉ. वीरेंद्र कुमार कल 41 व्यसन उपचार सुविधाओं का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। भारत सरकार का सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएवीडीडीआर) लागू कर रहा है। इस क्रम में गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में वर्चुअली 41 व्यसन उपचार सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेश को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं के बीच मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्तमान में देश के सभी जिलों में महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया है। इसके एक विशेष पहल के तहत सरकारी अस्पतालों में व्यसन उपचार सुविधाएं (एटीएफ) स्थापित कर रही है। एटीएएफ की स्थापना के लिए देश में 125 जिलों की पहचान की गई है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक एनएमबीए के तहत एक विशेष पहल सरकारी अस्पतालों में एटीएफ स्थापित कर रही है। मंत्रालय ने एटीएफ कार्यक्रम शुरू किया है और इसे राष्ट्रीय औषधि निर्भरता उपचार केंद्र एम्स नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित किया जा रहा है। मंत्रालय एटीएफ की स्थापना के लिए अस्पतालों की पहचान करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों से परामर्श कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story