केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन निगरानी के लिए पोर्टल थर्मल लॉन्च किया
नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय विद्युत मंत्री और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए पोर्टल-थर्मल एवं विद्युत परियोजनाओं और पम्प डस्टोरेज परियोजनाओं (जल विद्युत डीपीआर) की निगरानी, सर्वेक्षण और जांच गतिविधियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। उन्हाेंने विद्युत अधिनियम, 2003 के अंतर्गत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा अधिसूचित नियमों का एक व्यापक संग्रह लॉन्च किया। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल डीआरआईपीएस का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीन ऑनलाइन पोर्टलों- ड्रिप्स, प्रॉम्प्ट और जल विद्युत डीपीआर के शुभारंभ से देश में बिजली क्षेत्र के पारदर्शी, समन्वित और प्रभावी कामकाज में सक्षम होंगे।ऑनलाइन पोर्टल डीआरआईपीएसका शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति के दौरान देश में विद्युत क्षेत्र के पारदर्शी, समन्वित और प्रभावी कार्यकरण को सक्षम करेगा। उन्हाेंने इस बात पर भी जोर दिया कि आपात स्थिति के समय मानवीय त्रुटि को कम करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली की आवश्यकता है।
विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा अधिसूचित नियमों का एक व्यापक संग्रह लांच करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीईए नियमों के इस संग्रह को जारी करना भारत में बिजली क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संग्रह में समाहित नियम नियमों की एकरूपता लाएंगे और बिजली क्षेत्र के हितधारकों द्वारा अनुपालन में आसानी के लिए एक ही स्थान पर सूचना का एक केंद्रीकृत और आसानी से सुलभ स्रोत प्रदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।