केंद्रीयमंत्री नड्डा आज हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के दौरे पर
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने उनके कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है। नड्डा बिलासपुर में सुबह 11ः35 बजे अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह कला एवं संस्कृति सभागार रौका सेक्टर में होगा।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, नड्डा इसके बाद दोपहर पौने दो बजे जिला न्यायालय का दौरा करेंगे। अपराह्न तीन बजे कोठीपुरा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जाएंगे। आखिर में शाम छह बजे बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंचेंगे। यहां वो दर्शन-पूजन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।