केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। किरेन रिजिजू के पास पहले से ही पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से यह सूचना जारी की गई है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस द्वारा हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंत्रालय की जिम्मेवारी किरेन रिजिजू को सौंपी गई।
बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे पशुपति कुमार पारस 2021 से भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत थे। एक दिन पहले पशुपति पारस ने मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।