अमित शाह ने की प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव की पूजा-अर्चना

अमित शाह ने की प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
अमित शाह ने की प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव की पूजा-अर्चना


अमित शाह ने की प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव की पूजा-अर्चना


- धर्मपत्नी के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री ने महादेव के आगे झुकाया शीश

प्रभास पाटण (वेरावल), 2 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह धर्मपत्नी के साथ प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव का दर्शन करने पहुंचे। महादेव का दर्शन कर शाह ने सोमेश्वर महापूजा, ध्वजा पूजा और पाद्य पूजा की। देवाधिदेव के श्रीचरणों में उन्होंने जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।

सोमनाथ मंदिर में पुरोहितों और ऋषिकुमारों के श्लोकों के उच्चारण के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री और उनकी धर्मपत्नी ने महादेव की पूजा अर्चना की। गृह मंत्री ने महादेव के समक्ष गंगाजल का अभिषेक किया। सोमनाथ मंदिर में उन्होंने ध्वजारोहण भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री ने हर महीने की मासिक शिवरात्रि को होमात्मक लघुरुद्र यज्ञ का संकल्प भी किया।

सोमनाथ दर्शन के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ सोमनाथ ट्रस्ट के सचिव योगेन्द्र देसाई, महाप्रबंधक विजयसिंह चावडा, कलक्टर एच के वढवाणिया, जिला विकास अधिकारी रविन्द्र खताले, जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जाडेजा, प्रांत अधिकारी के वी बाटी, जिला भाजपा प्रमुख महेन्द्र पीठिया, महामंत्री दिलीप बारड, विशाल वोरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story