केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण


बागपत, 04 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को बागपत नगर में 7.36 करोड़ की लागत से बनाए गए 14 एम०एल०डी०एसटीपी प्लांट का लोकार्पण किया । इस प्लांट से यमुना नदी के प्रदूषण स्तर में कमी आयेगी। इस परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बागपत की लगभग 93886 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है।

इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, इसमें हम सबको संकल्प लेना है और देश को विकसित बनाना है। उन्होंने कहा कि गांव,गरीब,किसान की सरकार में कोई भी नहीं रहेगा वंचित, सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ।

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस देश में प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुत्त कर रहे हैं। बेटी को किसी ने छेड़ा तो योगी नहीं छोड़ेंगे, पहले यूपी में बेटीयां उठाई जाती थी, अब बेटी अयोध्या तक गहने पहनकर पैदल जा सकती हैं, बोले पहले काशी में और ताज में फटते थे बम, अब राम राज स्थापित हो गया है।

इस अवसर पर बागपत के सांसद सत्यपाल,बागपत प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी,नमामि गंगे निदेशक अशोक कुमार,जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, मोदीनगर विधायक मंजू,पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय व भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर सहित आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बृजनंदन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story