केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद की वाई प्लस सुरक्षा हटाई

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद की वाई प्लस सुरक्षा हटाई


लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता आकाश आनंद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यह है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर मंगलवार को आकाश आनंद की सुरक्षा हटा दी गई है।

आकाश आनंद बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने आकाश आनंद को वाई प्लस सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई थी। वह जहां भी जाते थे यह सुरक्षा उनके साथ रहती थी। लेकिन केंद्र सरकार के आदेश पर मंगलवार को यह सुरक्षा हटा दी गई है। बतादें​ कि वाई श्रेणी की सुरक्षा खतरे को देखते हुए दी जाती है। इस श्रेणी में आर्म्ड पुलिस के आठ से 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं।

गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने कुछ दिन पहले ही आकाश को पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन दो दिन पहले ही आकाश आनंद ने एक्स पर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी थी और पार्टी के लिए काम करने का एक और मौका देने का अनुरोध किया था। इसके बाद मायावती ने उन्हें माफ करते हुए पार्टी में वापस ले लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

Share this story