केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के नौ उग्रवादी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के नौ उग्रवादी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के नौ उग्रवादी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध


इंफाल, 13 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सख्त रुख अख्तियार करते हुए राज्य के नौ आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन संगठनों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सोमवार को प्रतिबंधित कर दिया गया।

मैतेई के इन आतंकवादी समूहों और अन्य सहयोगियों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। मणिपुर की पीएलए, पीएलए की राजनीतिक शाखा आरपीएफ पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके साथ जिन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ), यूएनएलएफ की राजनीतिक शाखा एमपीए, उग्रवादी संगठन ''प्रिपाक'', प्रिपाक के राजनीतिक संगठन रेड आर्मी, केसीपी, केवाईकेएल और एएसयूके शामिल हैं।

यह प्रतिबंध गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत लगाया गया है। पीएलए, यूएनएलएफ, प्रिपाक, केवाईकेएल पर पहले भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में मई से ही हिंसा हो रही है। अब तक अनेक लोग मारे जा चुके हैं और घायल हो चुके हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। यह संघर्ष अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story