असम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
असम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


असम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


गुवाहाटी, 29 दिसंबर (हि.स.) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी पहुंचे।। गृहमंत्री का लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे से गृह मंत्री सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान बटद्रबा थान के लिए रवाना हुए। वहां वो भव्य सांस्कृतिक प्रकल्प का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने अमित शाह को असम की पुण्यभूमि का आत्मिक शुभचिंतक बताते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री असम की विरासत और विकास से जुड़े कई अहम परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि अमित शाह की यह यात्रा असम के लिए विकास और सांस्कृतिक नवजागरण के एक नए दौर की शुरुआत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story