बिहार के दो जिलों में अमित शाह की जनसभा 16 को
पटना (बिहार), 15 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 मई को राज्य के दो जिलों सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह पांचवीं बार बिहार के दौरे पर हैं।
बिहार में चार चरणों का चुनाव हो चुका है और 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होना है। पांचवे चरण में पांच सीटों सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में मतदान होना है। इन पांच सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। अमित शाह सीतामढ़ी से एनडीए से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर और मधुबनी से भाजपा के अशोक यादव के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।